-अभी भी अंधेरे में तीर चला रही पुलिस
सामना संवाददाता / मुंबई
फिल्म अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर चाकू से जानलेवा हमले की घटना को तीन दिन बीत जाने के बावजूद अब तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है। जांच अधिकारियों का कहना है कि हमलावर काफी शातिर और पेशेवर है। क्योंकि हमलावर ने हमला करने से पहले और बाद में किसी भी समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं किया। यही वजह है कि उसके डिजिटल साक्ष्य कुछ नहीं मिले हैं। डिजिटल सबूत नहीं मिलने की वजह से पुलिस ने अब मानव खुफिया तंत्र सक्रिय कर दिया है।
बता दें कि बुधवार देर रात बांद्रा-पश्चिम स्थित सैफ अली खान के घर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर सैफ पर चाकू से हमला किया था। सैफ पर ६ वार हुए थे। इस हैरतअंगेज घटना के बाद से पुलिस हमलावर की सरगर्मी से तलाश कर रही है। अमूमन पुलिस किसी भी घटना का पता लगाने के लिए या आरोपी को पकड़ने के लिए मोबाइल से ट्रेस करने की कोशिश करती है, लेकिन पुलिस को शक है कि सैफ के हमलावर ने मोबाइल का इस्तेमाल नहीं किया, क्योंकि जांच किए टॉवर डंप डेटा में कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं मिली है। डिजिटल सबूत नहीं मिलने के बाद अब पुलिस टीम ने मानव खुफिया तंत्र को सक्रिय कर दिया है। मुंबई के हर क्षेत्र में मुखबिरों को एक्टिव कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ से संदिग्ध गिरफ्तार
सैफ अली खान पर हमले के मामले में एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से पकड़ा गया है। मुंबई पुलिस द्वारा आरोपी का हुलिया बताने के आधार पर दुर्ग आरपीएफ ने हमलावर को गिरफ्तार किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में मुंबई से सफर कर रहा था। पकड़े गए आरोपी का नाम आकाश बताया जा रहा है। जुहू पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से सफर कर रहा है। सूचना मिलते ही संदिग्ध की फोटो भेजी गई। ट्रेन जैसे ही दुर्ग स्टेशन पर पहुंची, आरपीएफ पुलिस ने संदिग्घ को पकड़ लिया। दुर्ग पुलिस ने संदिग्घ को अपनी कस्टडी में रखा है और मुंबई पुलिस दुर्ग के लिए रवाना हो गई।
करीना कपूर के बयान से आया मामले में नया मोड़
चोरी का इरादा था या कुछ और?
हमलावर आक्रामक होकर टूट पड़ा था सैफ पर
फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले में नया मोड आ गया है। पुलिस का कहना है कि हमलावर चोरी करने के मकसद से सैफ के घर में घुसा था। इसी एंगल से पुलिस की टीम जांच कर रही है, लेकिन इस केस में नयामोड़ तब आया, जब करीना कपूर ने पूरे हमले की आंखोंदेखी कहानी पुलिस को बताई। करीना कपूर द्वारा दिए गए बयान के बाद जांच कर रही पुलिस की दिशा ही बदल गई है। बयान से यही मालूम होता है कि हमलावर चोरी नहीं बल्कि दूसरे इरादे से घर में घुसा था।
करीना ने यह भी बताया कि आरोपी सैफ पर हमला करते वक्त काफी खूंखार और आक्रामक नजर आ रहा था। अपने स्टेटमेंट में करीना ने यह भी कहा है कि हमलावर जिस कमरे में घुसा था, वहां काफी कीमती जेवरात रखे हुए थे, लेकिन उसने जेवरात को हाथ तक नहीं लगाया। चश्मदीद गवाह करीना ने सबसे अहम बात यह भी बताई है कि अगर सैफ मौके पर नहीं पहुंचते तो कुछ भी अनहोनी हो सकती थी।
मिली जानकारी के अनुसार, सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद पुलिस ने घर में मौजूद सभी स्टाफ का बयान दर्ज किया है। पुलिस ने सबसे पहले सैफ के घर काम करने वाली महिला केअरटेकर का बयान दर्ज किया, क्योंकि हमलावर को सबसे पहले उसी ने देखा था। इसके बाद सबसे अहम बयान करीना कपूर का लेना था, क्योंकि सैफ पर हुए हमले को उन्होंने भी करीब से देखा था। करीना कपूर ने पुलिस को बताया है कि हमलावर घर में जब घुसा था, तब काफी आक्रामक नजर आ रहा था और उसके हाथ में चाकू जैसा हथियार था। बयान के मुताबिक, अगर सैफ ने बहादुरी के साथ हमलावर का सामना नहीं किया होता तो कुछ भी हो सकता था। हमले के दौरान सैफ पूरे परिवार को सुरक्षित १२वीं मंडिल पर पहुंचाने के लिए हमलावर से भिड़ते रहे।
पुलिस का कहना है कि हमलावर ने चोरी के मकसद से ही सैफ पर हमला किया और शक है कि उसने आस-पास के क्षेत्र में सेंधमारी और चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। अगर ऐसा होता तो घर से मिले फिंगरप्रिंट का मेल किसी न किसी पुलिस रिकॉर्ड के फिंगरप्रिंट से जरूर मिलता।
पुलिस भले ही पूरे मामले को चोरी का रंग देने की कोशिश कर रही हो, लेकिन करीना का बयान और सैफ के गले और पीठ पर चाकू के गहरे घाव कुछ और ही बयां कर रहे हैं।