अपने म्यूजिकल शो ‘दिल-लुमिनाटी’ को लेकर चर्चा में बने दिलजीत दोसांझ ने खराब इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर निराशा जाहिर करते हुए कहा कि वो भारत में परफॉर्म नहीं करेंगे। वायरल हो रहे वीडियो में दिलजीत ने कहा कि जब तक सरकार भारत में कॉन्सर्ट के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं सुधारती, तब तक वो भारत में कोई कॉन्सर्ट नहीं करेंगे। उन्होंने कॉन्सर्ट के दौरान देश में खराब इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर अपनी निराशा जाहिर की है। दिलजीत ने कहा, हमें परेशान करने की बजाय वेन्यू और मैनेजमेंट तय करना चाहिए। मैं संबंधित अधिकारियों से कहना चाहता हूं कि भारत में लाइव शो के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है। यह बड़ी कमाई का स्रोत है, कई लोगों को काम मिलता है और वे यहां काम करने में सक्षम हैं। मैं अगली बार कोशिश करूंगा कि मंच केंद्र में हो, ताकि आप उसके आसपास रह सकें। इसके साथ ही अपनी एक पोस्ट में उन्होंने Punjab की जगह Panjab और राष्ट्रीय ध्वज की इमोजी इस्तेमाल न करने पर हुए विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘अगर पंजाब के साथ…रह गया तो षड्यंत्र हो गया? बंगलुरु के ट्वीट में भी एक जगह यह मेंशन करना रह गया था, PANJAB को चाहे PUNJAB लिखो, पंजाब पंजाब ही रहना है।’