रवीन्द्र मिश्रा / मुंबई
दिंडोशी विधानसभा क्षेत्र के महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार सुनील प्रभु हैट्रिक करने की तैयारी में जुट गए हैं। उनके द्वारा किए गए विकास कार्य के चलते यह क्षेत्र शिवसेना का गढ़ बन गया है। सुनील प्रभु द्वारा किए गए विकास कार्यों के चलते दिंडोशी विधानसभा के मतदाताओं ने उन्हें दोबारा यहां से जिता कर विधानसभा भेजा था और अब तीसरी बार यहां से उनको भेजने की तैयारी में जुट गए हैं। इस बार यहां के कार्यकर्ता तथा मतदाता तीसरी बार यहां से जीत दिला कर विधानसभा भेजनें की तैयारी कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हमें वही नेता चाहिए जो हमारे काम के लिए हमेशा हाजिर हो। हमें पैराशूट नेता नहीं चाहिए। दिंडोशी विधानसभा में आयोजित एक प्रचार सभा को संबोधित करते हुए सुनील प्रभु ने कहा कि दिंडोशी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता , कार्यकर्ता तथा महाविकास आघाड़ी के नेता ही हमारे स्टार प्रचारक हैं। जो विरोधियों को धूल चटाए बिना चैन से नहीं बैठेंगे। सुनील प्रभु द्वारा किए गए कार्य चाहे सड़क चौड़ीकरण हो या पीने के पानी की समस्या हो, डायलिसिस सेंटर, फ्री वाचनालय, गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड अथवा रत्नागिरी इमारत से लोखंडवाला डीपी रोड कुरार भूयारी मार्ग, अप्पापाड़ा अर्बन पब्लिक हेल्थ सेंटर, नागरी निवारा इमारत की समस्या, मृणाल ताई गोरे उद्यान, मालाड जलासय से पानी आपूर्ति जैसे अनेकों पूरे किए गए कार्य के मुद्दों को लेकर मैं मतदाताओं के पास जाऊंगा। हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा किए गए विकास कार्यों को ध्यान में रख कर मतदाता तीसरी बार हमें भारी मतों से विजई बनाकर विधानसभा भेजेंगे। अपने प्रतिद्वंद्वियों की खिंचाई करते हुए उन्होंने कहा कि यहां के मतदाता इतने जागरूक हैं कि वे बाहर से थोपे गए पैराशूट उम्मीदवार को पसंद नहीं कर रहे हैं, उनका कहना है कि हमें ऐसा प्रतिनिधि चाहिए जो हमेशा हमारे लिए उपलब्ध हो। इसलिए यहां के मतदाताओं की पहली पसंद सुनील प्रभु बन गये है लोगों को हमारे द्वारा किए गए विकास कार्यों की लोग आज भी सराहना करते हैं। लोगों को आज भी हमारे द्वारा किया गया अनेकों कार्य याद है। इस अवसर पर शिवसेना उप नेता संजय घाडी, शिवसेना उपनेता अमोल किर्तीकर, युवासेना के अंकित प्रभु, शिवसेना उत्तर प्रदेश प्रमुख अनिल सिंह, राष्टवादी कांग्रेस के अजीत रावराणे, आप के रूबेन, एडवोकेट सुरेंद्र यादव, उत्तर भारतीय राष्ट्र वादी कांग्रेस के श्रीकांत मिश्रा, संतोष सिंह, कांग्रेस के दुर्गेश यादव, शिवसेना संगठक गौरीशंकर चौबे सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।