मुंबई में भारी बारिश ने मुंबईकरों को भले ही गर्मी से निजात दिलाई हो, लेकिन `बिग बॉस ओटीटी-३’ के घर का पारा अभी भी `गर्म’ ही है। जैसे-जैसे दिन गुजरते जा रहे हैं, वैसे-वैसे ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट के बयानों का पारा हाई हो रहा है। आए दिन यहां तगड़ा ड्रामा देखने को मिल रहा है। ये तो हम सभी जानते हैं कि ‘बिग बॉस ओटीटी-३’ के दो सबसे मजबूत कंटेस्टेंट रणवीर शौरी और सना मकबूल एक-दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं। दोनों हर वक्त एक-दूसरे से लड़ते रहते हैं और पीठ पीछे एक-दूसरे की बुराई करते हैं। इस बार भी ऐसा ही हुआ। अब लेटेस्ट एपिसोड में सना मकबूल और रणवीर शौरी भी खुलकर एक-दूसरे से पंगा लेते हुए नजर आए। हाल ही में घर में एक टास्क हुआ, जिसमें चार घरवालों को अपने बगीचे में ज्यादा से ज्यादा फूल लगाने थे, जबकि बाकी घरवालों को उनके द्वारा लगाए हुए फूलों को वहां से हटाना था, ताकि टास्क खत्म होने तक उनका फेवरेट घरवाला विनर बन जाए। इस पर रणवीर ने भी पलटवार करते हुए सना को नागिन कहा।