टीवी सीरियल बालिका वधू की आनंदी को कौन नहीं जानता। एक समय था जब इस सीरियल ने घर-घर में धूम मचा दी थी। खैर, आनंदी बनी अविका गौर अब फिल्मों में अपना जलवा बिखेर रही हैं उनकी फिल्म कंप्लीट हो गई और जल्द ही रिलीज होगी। इस दौरान दिए गए एक इंटरव्यू में आनंदी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। असल में आनंदी के बॉडीगार्ड ने ही एक बार उनके साथ गंदी बात करने की कोशिश की थी। दोनों कहीं प्रोग्राम में थे। इस दौरान बॉडीगार्ड ने आनंदी को पीछे से गलत तरीके से छुआ था। आनंदी ने तुरंत पलट कर देखा तो वहां कोई नहीं था। इसका मतलब यह काम बॉडीगार्ड ने ही किया था। कुछ देर बाद फिर वैसे ही हरकत हुई पर इस बार आनंदी ने खुद को बचा लिया। इसके बाद आनंदी ने उसकी ऐसी क्लास ली कि उसके होश गुम हो गए और वह लगा माफी मांगने। अब यह सोचने की बात है कि जब कोई बॉडीगार्ड ही ऐसी हरकत करेगा तो फिर इंसान किस पर यकीन करे।