मुख्यपृष्ठनए समाचारगोवा मंत्रिमंडल में संभावित फेरबदल की चर्चा! ...सीएम के दिल्ली पहुंचने से...

गोवा मंत्रिमंडल में संभावित फेरबदल की चर्चा! …सीएम के दिल्ली पहुंचने से अटकलें तेज

-घोटाले की जांच के लिए विपक्ष ने बढ़ाया दबाव

सामना संवाददाता / पणजी

गोवा सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है, इस तरह की चर्चाएं चल रही हैं। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की अचानक दिल्ली यात्रा से अटकलें तेज हो गई हैं। इसके मूल में पार्टी का आंतरिक संघर्ष, दोष-परिवर्तन की रणनीति और घोटालों में संभावित संलिप्तता की फुसफुसाहट की चर्चा है। सरकार के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच यह मामला आया है, जिसमें कला और संस्कृति मंत्री गोविंद गौडे निशाने पर हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी की गोवा इकाई ने इस घोटाले की जांच के लिए दबाव बढ़ा दिया है।

बता दें कि सबसे पहले आग की लपटें गोवा के स्पीकर रमेश तवाडकर ने भड़काई, जिन्होंने गौडे के विभाग पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए २६.८५ लाख रुपए के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए सीएम से जांच की मांग की है। यह मामला कला अकादमी नवीकरण परियोजना के वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ा है। इस बीच सावंत और तवाडकर के बीच एक गुप्त बैठक की भी चर्चा है। कुछ लोगों का अनुमान है कि इस कथित अनियमितता से मुख्यमंत्री ध्यान हटाना चाहते हैं। पूर्व में नीलेश कैब्राल पीडब्लूडी मंत्री पद से हटाए जा चुके हैं। ऐसे में गौडे पर भी गाज गिर सकती है। सावंत द्वारा कैब्रल को बाहर करने से पहले उन्हें भी सार्वजनिक जांच का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा रिपोर्टों में दावा किया गया है कि सावंत पिछले कुछ समय से गौडे को हटाने पर विचार कर रहे हैं। यह संभावित कैबिनेट फेरबदल यदि सच है तो भ्रष्टाचार के आरोपों के बढ़ते शोर के बीच सत्ता को मजबूत करने और दोष से ध्यान हटाने के प्रयासों से जुड़ा हो सकता है। सावंत की जल्दबाजी में की गई दिल्ली यात्रा से इस बात की अटकलें तेज हैं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह संकट को प्रबंधित करने और संभावित रूप से चेहरा बचाने के लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से हस्तक्षेप की मांग कर सकते हैं। यही कारण है कि विपक्ष ने मौके का फायदा उठाते हुए गौडे के इस्तीफे और सीएम से आरोपों पर सफाई देने की मांग की। गोवा के ‘आप’ प्रमुख अमित पालेकर ने दोनों के खिलाफ सीधा हमला बोलते हुए और भाजपा पर पूरी तरह से घोटालों में शामिल होने का आरोप लगाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ‘यह इस तथ्य को दर्शाता है कि यह पार्टी बार-बार केवल सार्वजनिक चेकर्स से पैसा ठगने की कोशिश करती है। जहां तक ​​कला अकादमी का सवाल है, हमने देखा है कि इसमें घोटाला हुआ है। सरकार को यह जिम्मेदारी निभाते हुए कार्रवाई करनी ही होगी।’

अन्य समाचार