मुख्यपृष्ठअपराधहोली खेलते समय हुआ विवाद, युवक ने नाबालिग पर किया जानलेवा हमला

होली खेलते समय हुआ विवाद, युवक ने नाबालिग पर किया जानलेवा हमला

डोंबिवली : डोंबिवली के सागांव इलाके में स्थित यशवंत कॉम्प्लेक्स में होली खेलते समय हुए विवाद में एक 20 वर्षीय युवक ने 17 वर्षीय किशोर पर चाकू से हमला कर दिया। यह घटना गुरुवार शाम करीब 8:30 बजे की है, जब हर्ष कांबले नामक किशोर अपने दोस्तों के साथ होली खेल रहा था। खेल के दौरान हर्ष ने रंग से भरा गुब्बारा अपने दोस्तों पर फेंका, जो गलती से प्रायण जाधव (20) पर जा गिरा, जिससे वह भीग गया।

गुब्बारा लगने से नाराज जाधव ने हर्ष के साथ मारपीट शुरू कर दी और उसे खींचकर एक ओर ले गया। गुस्से में आकर जाधव ने धारदार हथियार से हर्ष के हाथ पर वार कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। इसके बाद जाधव मौके से फरार हो गया। हर्ष के दोस्तों ने तुरंत इस घटना की जानकारी परिजनों को दी और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। मनपाड़ा पुलिस ने इस मामले में प्रायण जाधव के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

मनपाड़ा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है और आरोपी की तलाश जारी है। मामले की जांच जारी है।

अन्य समाचार