मुंबई। मेट्रो लाइन २ए (दहिसर-अंधेरी वेस्ट) पर शुक्रवार सुबह एक तकनीकी समस्या के कारण सेवा में व्यवधान के चलते अंधेरी वेस्ट और डीएन नगर मेट्रो स्टेशनों पर भीड़भाड़ और अव्यवस्था की स्थिति पैदा हो गई थी। मेट्रो निगम ने इसके लिए दो ट्रेनों के एक साथ स्टेशन पर पहुंचने को जिम्मेदार ठहराया है। गौरतलब है कि यह घटना उस दिन से एक दिन पहले हुई जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ठाणे में आयोजित एक समारोह में आरे कॉलोनी से बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के बीच भूमिगत मेट्रो-३ के कॉरिडोर के पहले चरण का उद्घाटन करने वाले हैं। इस बारे में एक यात्री प्रसाद पाटील ने सोशल मीडिया के ‘एक्स’ पर लिखा कि अंधेरी-वेस्ट मेट्रो स्टेशन और डीएन नगर मेट्रो स्टेशन के बीच अचानक पहुंच बंद होने से भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। भीड़ नियंत्रण के लिए कोई कर्मचारी नहीं था और कोई योजना नहीं बनाई गई। उन्होंने स्टेशन से एक वीडियो और फोटो भी साझा किया, जिसमें यात्रियों को भीड़भाड़ के बीच प्रवेश और निकास में संघर्ष करते देखा जा सकता है। महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमएमएमओसीएल) के अधिकारियों ने बताया कि सिग्नलिंग में तकनीकी समस्या के कारण सेवाएं बाधित हुई थीं। जब सेवाएं बहाल की गर्इं, तो दो मेट्रो ट्रेनें एक ही मिनट के भीतर गोंदवली स्टेशन पर पहुंचीं, जिससे भीड़भाड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि, जल्द ही भीड़ को नियंत्रित कर लिया गया।