मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिडाॅ. आर.ए. तिवारी फाउंडेशन द्वारा टिफिन बाॅक्स और पानी बाॅटल का वितरण

डाॅ. आर.ए. तिवारी फाउंडेशन द्वारा टिफिन बाॅक्स और पानी बाॅटल का वितरण

सामना संवाददाता / जौनपुर

मुंबई की प्रमुख सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था डॉ. आर.ए.तिवारी फाउंडेशन द्वारा ग्राम पोखरा (ग्राम सभा विजय गिर-पोखरा, ब्लाक बरसठी, तहसील मड़ियाहूं, जौनपुर) में स्थित कंपोजिट विद्यालय (कक्षा पहली से आठवीं कक्षा तक) को‌ टिफिन बॉक्स और पानी बाॅटल वितरण सैकड़ों ग्रामीण वासियों और विद्यालय के अध्यापकों की सादर उपस्थित में किया किया गया। ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ. राधेश्याम तिवारी की अध्यक्षता और कथावाचक परमपूज्य आचार्य धीरज भाई और वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट महेंद्र प्रताप मिश्रा के सानिध्य में संपन्न इस प्रेरक कार्यक्रम में अतिथि के रूप विशेष रूप इसी कार्यक्रम के लिए मुंबई से पधारे समाजसेवी, शिक्षाविद् डॉ. हृदय नारायण मिश्रा, वरिष्ठ समाजसेवी इंद्रमणि दुबे, ग्राम प्रधान अच्छेलाल विश्वकर्मा, समाजसेवी लक्ष्मीनारायण तिवारी, अरविंद तिवारी, चंद्रमणि दुबे और राघवेंद्र सेवा मंच के उत्तर प्रदेश प्रभारी पप्पू दुबे उपस्थित थे। ट्रस्ट के मंत्री डॉ. शिवश्याम तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए ट्रस्ट की समस्त बहुआयामी गतिविधियों पर प्रकाश डाला। विद्यालय परिवार की ओर से मुख्याध्यापक राजकमल राव ने आभार माना। अंत में ट्रस्ट की ओर से लंच के रूप में पूरी भांजी की व्यवस्था की गयी।

अन्य समाचार

मुस्कान