अ गट में अंबिका सेवा मंडल और ब गट में पंढरीनाथ कबड्डी संघ ने विजेता का खिताब अपने नाम किया
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के उपलक्ष्य में मुंबई उपनगर जिला कबड्डी एसोसिएशन की मान्यता से कुर्ला के गांधी मैदान में दो दिवसीय जिलास्तरीय शिवछत्रपति करंडक कबड्डी स्पर्धा का आयोजन किया गया। इस स्पर्धा में अ गट में अंबिका सेवा मंडल और ब गट में पंढरीनाथ कबड्डी संघ ने विजेता का खिताब अपने नाम किया।
शनिवार को शुरू हुई इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले रविवार को खेले गए, जहां ब गट के फाइनल में पंढरीनाथ कबड्डी संघ ने हनुमान क्रीड़ा मंडल को हराकर करंडक पर कब्जा किया, जबकि अ गट में अंबिका सेवा मंडल ने भादवे अकैडमी को पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। स्पर्धा के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
विजेताओं को पुरस्कार वितरित करने के लिए विशेष रूप से उपस्थित आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, वरिष्ठ पत्रकार अनुराग त्रिपाठी, शिवसेना (शिंदे गुट) के उपविभाग प्रमुख उमेश मोरे, उबाठा गट के विभाग संगठक एड. सुधीर खातू, कुर्ला नागरिक सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष माधव गडदे, अजय शुक्ला, सामाजिक कार्यकर्ता एड. प्रणिल गाढवे, मनसे महिला विभाग संगठिका मंगला नायकवडी, डिंपल छेड़ा, तथा आयोजक जय शंकर चौक क्रीड़ा मंडल के अध्यक्ष रुपेश पवार और गौरी शंकर क्रीड़ा मंडल के अध्यक्ष अमित कांबळे आदि गणमान्य उपस्थित थे।
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में अतुल चव्हाण, प्रतीक गाढवे, मनीष मोरे, निलेश झंजे, अविनाश महाडिक, रामचंद्र माने, विश्वास कांबळे, संजय घोणे, कैलास पाटील, प्रशांत हाडके, मोहन घोलप, रुपेश प्रभाळे सहित सभी आयोजकों ने विशेष योगदान दिया।
यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मंच साबित हुई। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने भविष्य में इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन को और अधिक बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया।