सामना संवाददाता / विदिशा
विदिशा जिला पंचायत के नवागत सीईओ ओपी सनोडिया ने सोमवार की दोपहर कार्यभार ग्रहण कर लिया। गौरतलब हो कि सनोडिया पूर्व मेें मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग लाॅजिस्टिक्स कार्पोरेशन मुख्यालय भोपाल से सोमवार को कार्य मुक्त होने के उपरांत नवीन पदस्थापना स्थल जिला पंचायत विदिशा में अपने कर्तव्य पर उपस्थित हुए हैं।
नवागत सीईओ सनोडिया ने कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत जिला पंचायत की विभिन्न शाखाओं के कार्यो की जानकारियां शाखा प्रभारी नोडल अधिकारियों से संवाद कर जानी।