मुख्यपृष्ठग्लैमरफ्लाइट कैंसिल हुई तो भड़कीं दिव्या

फ्लाइट कैंसिल हुई तो भड़कीं दिव्या

इस भागमभाग की दुनिया में लोगों के पास वक्त नहीं है। ऐसे में अगर सवारी अपने वक्त पर नहीं हो या वह कैंसिल हो जाए तो जरा सोचिए कि यात्री का क्या हाल होगा। गंतव्य पर जल्दी पहुंचने के लिए लोग फ्लाइट का सहारा लेते हैं और ऐन वक्त पर फलाइट कैंसिल हो जाए तो फिर? और अगर कैंसिल हो भी जाए तो एयरलाइन इसकी सूचना न दे तो? तो फिर उसी तरह गुस्सा फूटेगा, जिस तरह दिव्या दत्ता का फूटा। दिव्या दत्ता ने फ्लाइट कैंसिल होने पर एयरपोर्ट पर हुए बुरे अनुभव को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरी फ्लाइट रद्द हो गई और उसकी कोई सूचना नहीं दी गई। मैं एक रद्द हो चुकी फ्लाइट में चेक-इन कर रही हूं। मदद के लिए कोई कर्मचारी मौजूद नहीं है।’

अन्य समाचार