मुख्यपृष्ठनए समाचारशिवसेना के चुनावी वीडियो ने मचाया धमाल : हर एक मोबाइल पर...

शिवसेना के चुनावी वीडियो ने मचाया धमाल : हर एक मोबाइल पर मशाल…मशाल और मशाल!

सामना संवाददाता / मुंबई
दिवाली रोशनी का त्योहार है। अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला दीपोत्सव त्योहार इस साल राज्य में विधानसभा चुनाव के साथ ही आया है। इस दिवाली में चुनाव प्रचार के पटाखों को फोड़ने की शुरुआत शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने कर दी है। कुछ दिन पहले ही शिवसेना ने ‘मशाल’ गीत लॉन्च किया था। इस गाने को तूफानी रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसी तरह रविवार को शिवसेना ने एक और वीडियो लॉन्च किया। वीडियो में ‘उठो, दिवाली आ गई है, मशाल जलाने का समय है…’ का संदेश दिया गया है।
बता दें कि राज्य में विधानसभा चुनाव का संग्राम शुरू हो गया है। उम्मीदवारों के नामों की घोषणा, एबी फॉर्म का वितरण, आवेदन पत्र भरने जैसी प्रक्रियाएं चरण दर चरण चल रही हैं। हर पार्टी वीडियो, विज्ञापन के जरिए प्रचार में जुट गई है। प्रचार में शिवसेना ने मोर्चा संभाल लिया है। दिवाली के मद्देनजर शिवसेना का यह वीडियो आम लोगों का ध्यान खींच रहा है इस वीडियो में दादी घर-घर जाकर ‘उठो-उठो दिवाली आ गई’ कहकर सबको जगा रही हैं। ‘मशाल जली है क्या?’ वे युवक से यही पूछ रही हैं वे संदेश देती हैं कि ‘यदि आप सबके दरवाजे पर रोशनी पैâलाना चाहते हैं, तो आपको मशाल जलानी चाहिए’ और युवा के हाथों में मशाल के रूप में लालटेन दें। यह एक बहुत ही सरल लेकिन रचनात्मक वीडियो है जो आम लोगों के दिलों को छू रहा है।
लोकसभा चुनाव में शिवसेना ने सोशल मीडिया के जरिए आक्रामक प्रचार किया था। विधानसभा चुनाव में भी इसी तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है और शिवसेना के प्रचार अभियान का पहला धमाका इसी विज्ञापन से हुआ है। दिवाली में यह अभियान और भी रंगीन होगा और मशाल की चमक भी दिखेगी।

महाराष्ट्र से ‘मशाल’ शिवप्रेमी
शिवसेना ने सोशल मीडिया के जरिए प्रचार शुरू कर दिया है। शिवसेना के ट्विटर हैंडल पर अभियान वीडियो नेटिजन्स के बीच लोकप्रियता हासिल कर रहा है। ‘मशाल शिवप्रेमी महाराष्ट्र की’ और ‘मशाल महाराष्ट्रभीमनाची निशानी’ जैसे पोस्टर भी जारी किए गए हैं। अन्याय के विरुद्ध संघर्ष के लिए, पीड़ितों के उत्थान के लिए शिवसैनिकों की मशाल अब जलेगी।

अन्य समाचार

स्याही