मुख्यपृष्ठनए समाचारबिहार में अपराधियों की दिवाली और कानून व्यवस्था का दिवाला!.. हत्याओं की...

बिहार में अपराधियों की दिवाली और कानून व्यवस्था का दिवाला!.. हत्याओं की सूची जारी कर तेजस्वी ने नीतीश पर बोला हमला

सामना संवाददाता / पटना

बिहार में चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव अगले वर्ष संभावित विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि तैयार करे या न करे, लेकिन सत्ता के लिए संघर्ष अभी से तीखा होता जा रहा है। उल्लेखनीय कार्यों के लिए स्वयं श्रेय लेने की होड़ के साथ एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा। सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष भी इसमें पीछे नहीं। कल बयान जारी कर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध के लिए पूर्णतया राज्य की नीतीश सरकार को जिम्मेदार बताया है।
पिछले दिनों हुई हत्याओं की सूची जारी करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों की दिवाली और कानून व्यवस्था का दिवाला है। इसी के साथ उन्होंने सहानुभूति मिश्रित अंदाज में मीडिया को सावधान भी किया है। तेजस्वी कह रहे कि खबरदार खबरनवीसो! अगर किसी ने इसे जालिम राज, जंगल राज और दैत्य राज कहा तो। यह विशेषाधिकार तो इस राज के संरक्षकों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही है।
विगत दिनों रूह को कंपकंपाने वाली केवल और केवल मुख्य हत्याओं का यह संक्षिप्त लेखा-जोखा है।

अन्य समाचार