मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिडी. जे. संघवी कॉलेज की तरफ से एनएसएस शिविर का आयोजन

डी. जे. संघवी कॉलेज की तरफ से एनएसएस शिविर का आयोजन

सामना संवाददाता / मुंबई

द्वारकादास जे संघवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की एनएसएस युनिट ने 25 जनवरी से 31 जनवरी 2024 तक नरपाड, दहाणू में एनएसएस नियमित कैंप का आयोजन किया। कैंप का उद्देश्य कई सामाजिक सेवा कार्यक्रम जैसे नरपाड में सोलर लाइट की स्थापना तथा श्रमदान, अंबेवाड़ी में नि:शुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करना और अंबेवाड़ी में जिला परिषद स्कूल में सौंदर्यीकरण और स्टेशनरी वितरण किया। युनिट ने स्वच्छता रैली भी आयोजित की और कपड़े के थैले वितरित किए और लोगों को स्वच्छ भारत और शून्य प्लास्टिक पहल के महत्व के बारे में जागरूक किया। डी.जे.एस. एन.एस.एस ऐसे अवसर और समर्थन के लिए प्रिंसिपल डॉ. हरि वासुदेवन और सभी प्रोग्राम ऑफिसर को धन्यवाद देता है। उपरोक्त समाचार युनिट के अध्यक्ष ऋग्वेद त्रिलोक महुलाकर द्वारा प्रदान किया गया।

अन्य समाचार