मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिगाय के नाम पर राजनीति न करें-राष्ट्र संत कमलमुनि

गाय के नाम पर राजनीति न करें-राष्ट्र संत कमलमुनि

प्रेम यादव / भायंदर

राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश ने भायंदर में अपने पत्रकार सभा में कहा कि देश की प्राथमिकता सबसे पहले होनी चाहिए और गाय के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि गाय के संरक्षण के लिए एक स्वतंत्र गौ मंत्रालय का गठन किया जाना चाहिए, जैसे मत्स्य मंत्रालय होता है। कमलमुनि ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सजा का प्रावधान है, तो प्राणियों को मारने पर क्यों नहीं?
कमलमुनि ने सभी सरकारों से आग्रह किया कि वे गाय संरक्षण के लिए समान नियम लागू करें। उन्होंने संतों से आह्वान किया कि वे राजनीति से दूर रहें और समाज का नेतृत्व करें। इस अवसर पर उन्होंने भड़काऊ भाषण देने वालों की भी निंदा की और देश के न्याय व्यवस्था, प्रशासन और पत्रकारों पर विश्वास बनाए रखने की अपील की।
समस्त श्री राजस्थानी जैन संघ के तत्वाधान में 19 जुलाई को कमलमुनि के साथ अन्य संतों का चातुर्मास प्रवेश भायंदर-पूर्व में होगा। इस अवसर पर उन्हें अमेरिका की संस्था द्वारा विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। संघ के अध्यक्ष उमरावसिंह ओस्तवाल और अन्य सदस्यों ने लोगों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

अन्य समाचार