सामना संवाददाता / मुंबई
बारिश के मुहाने पर होने के कारण मनपा के जी/दक्षिण वरली विभाग में मॉनसून पूर्व कामों को संतोषजनक तरीके से पूरा करते हुए बारिश से पहले कहीं भी पानी न भरे, इसका ख्याल रखें। इस तरह का निर्देश मनपा प्रशासन को शिवसेना नेता व युवासेनाप्रमुख ने कल दिया। आदित्य ठाकरे ने कल जी/साउथ विभाग कार्यालय में पहुंच वॉर्ड में मॉनसून और चल रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा की। इस अवसर पर सहायक आयुक्त संतोष कुमार धोंडे से सभी कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान इस बात पर चर्चा की गई कि भारी बारिश के दौरान पानी न भरने पाए, पंपिंग स्टेशन, यातायात प्रबंधन और स्थानीय निवासियों को असुविधा न होने पाए। इस दौरान विधायक सुनील शिंदे, उपनेता सचिन अहीर, पूर्व महापौर किशोरी पेडणेकर, विभागप्रमुख आशीष चेंबूरकर, हेमांगी वर्लीकर सहित विभाग के पदाधिकारी और शिवसैनिक उपस्थित थे।