मुख्यपृष्ठसमाचारमौसा ने कर दी युवती की हत्या ... दो साल से चल...

मौसा ने कर दी युवती की हत्या … दो साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग

हरदोई में मौसी के घर आई युवती की उसके सगे मौसा ने गला दबाकर हत्या कर शव को निर्माणाधीन मकान में मिट्टी के ढेर में दबा दिया था। मौसा के दो वर्ष से युवती से संबंध थे, लेकिन अब युवती की शादी तय हो गई थी। उसी से मौसा नाराज था। रक्षाबंधन पर पिता के साथ आई युवती को वह अपने साथ ले गया और फिर हत्या कर दी। गुरुवार को युवती के पिता ने कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस का दबाव देखकर आरोपी ने खुद कोतवाली पहुंचकर आत्मसमर्पण कर घटना का राजफाश किया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर शव भी बरामद कर लिया है।

 

अन्य समाचार