मुख्यपृष्ठग्लैमरनहीं करती लोगों की परवाह

नहीं करती लोगों की परवाह

अपने तरीके से जिंदगी को जीनेवाली जाह्नवी कपूर लोगों की तनिक भी परवाह नहीं करतीं, इसका खुलासा उन्होंने एक बातचीत में किया। लोग क्या कहेंगे की परवाह न करनेवाली जाह्नवी ने खुलासा करते हुए बताया कि वो वही करती हैं, जो उन्हें अच्छा लगता है। पिछले दिनों ‘लक्मे पैâशन वीक’ में बतौर शोस्टॉपर काले रंग के गाऊन में रैंप पर बड़े ही आत्मविश्वास के साथ वॉक करनेवाली जाह्नवी ने कहा कि वो ट्रेंड की बिल्कुल भी परवाह नहीं करतीं और किसी भी कपड़े को एक से ज्यादा बार पहनने में वो तनिक भी गुरेज नहीं करतीं। आत्मविश्वास से भरपूर दिखना और आरामदायक कपड़े पहनना उन्हें अच्छा लगता है। हमेशा खुश रहनेवाली जाह्नवी को इस बात से तनिक भी फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या सोचते हैं। अपने काले रंग के दिलकश गाऊन को भारतीयता और आधुनिकता का संगम बतानेवाली जाह्नवी से जब यह सवाल पूछा गया कि रैंप पर चलते समय उनके दिमाग में क्या चलता है, इस पर उन्होंने जवाब दिया, ‘कृपया गिरना नहीं।’

अन्य समाचार