एक कुत्ते द्वारा योग किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में कुत्ता हूबहू अपनी मालकिन को फॉलो कर रहा है और मालकिन के दोनों हाथों को जमीन पर रखे जाने के बाद कुत्ता भी उसी तरह जमीन पर लेटते नजर आया। वीडियो पर एक्स यूजर ने लिखा, `साथी ऐसा हो तो मैं भी रोज करूं।` वीडियो में कुत्ता हूबहू अपनी मालकिन को फॉलो कर रहा है। जैसे जैसे मालकिन कुत्ते को संकेत दे रही है, कुत्ता ठीक वैसे ही मालकिन को फॉलो कर रहा है। कुत्ते की इस अद्भुत कला को देखकर हर कोई हैरान है और सोच रहा है कि इस तरह की ट्रेनिंग तो आर्मी डॉग्स को दी जाती है। घरेलू कुत्ते का इस तरह से एक्ट करना अपने आप में शानदार एहसास है। ऐसे में कुत्ते और मालकिन के साथ एक छोटा कुत्ता भी योगा में शामिल हो जाता है और अपनी मालकिन को फॉलो करने लगता है।
आपको बता दें कि कुत्ते की मालकिन एक चटाई बिछाए हुए योगा कर रही है. ऐसे में कुत्ता भी अपनी मालकिन के स्टेप्स फॉलो कर रहा है। जैसे ही मालकिन ने योग शुरू करने के लिए अपना पैर उठाया, वैसे ही कुत्ते ने भी उसको कॉपी किया और तेजी से अपने पिछले पैरों पर खड़ा हो गया, और अपने पंजे जोड़ लिए। इसके बाद जैसे ही मालकिन ने अपने दोनों हाथों को जमीन पर रखा वैसे ही कुत्ता भी अपने हाथों को जमीन पर रखकर लेट गया।