मुख्यपृष्ठनए समाचारमहिला की फिगर को देखकर `फाइन' मत कहना! ... सेक्सुअल कमेंट करना भी...

महिला की फिगर को देखकर `फाइन’ मत कहना! … सेक्सुअल कमेंट करना भी यौन उत्पीड़न

– केरल हाई कोर्ट का अहम फैसला
अगर आप किसी महिला के शरीर को देखकर ‘फाइन’ कहते हैं तो जरा होश में आ जाएं। अब किसी महिला के शरीर की बनावट को देखकर `फाइन’ यानी `ठीक है’ कहना यौन उत्पीड़न माना जाएगा। जी हां, एक सुनवाई के दौरान केरल हाई कोर्ट ने कहा कि किसी महिला के शरीर की बनावट पर ‘फाइन’ कहकर टिप्पणी करना पहली नजर में यौन उत्पीड़न माना जाएगा। न्यायमूर्ति ए. बदरुद्दीन ने इस संबंध में केरल राज्य विद्युत बोर्ड के एक पूर्व कर्मचारी द्वारा दायर याचिका को खारिज करते हुए यह पैâसला सुनाया। याचिका में आरोपी ने उसी संगठन की एक महिला कर्मचारी द्वारा उसके खिलाफ दर्ज यौन उत्पीड़न के मामले को रद्द करने का अनुरोध किया था।
महिला ने आरोप लगाया था कि आरोपी २०१३ से उसके खिलाफ अश्लील भाषा का इस्तेमाल कर रहा था और फिर २०१६-१७ में उसने आपत्तिजनक संदेश भेजना शुरू कर दिया। उसने दावा किया था कि केएसईबी और पुलिस से शिकायत करने के बावजूद, वह उसे आपत्तिजनक संदेश भेजता रहा। उसकी शिकायतों के बाद आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा ३५४ए और ५०९ और केरल पुलिस अधिनियम की धारा १२० के तहत मामला दर्ज किया गया। इस मामले में आरोपी ने दावा किया कि किसी के सुंदर शरीर पर टिप्पणी करना आईपीसी की धारा ३५४ए और ५०९ और केरल पुलिस अधिनियम की धारा १२० (ओ) के तहत यौन रूप से रंगीन टिप्पणी नहीं कहा जा सकता है।

 

अन्य समाचार