संकट में साथ देनेवालों का साथ नहीं छोड़ेंगे
सामना संवाददाता / मुंबई
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार सोमवार को एक बार फिर उम्र के आधार पर उनकी आलोचना करने वाले सत्ताधारियों पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि मेरी उम्र मत देखो। आपने अभी देखा ही क्या हैै। यह गाड़ी रुकने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं आखिरी सांस तक जनहित का काम करता रहूंगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि संकट के समय उनका साथ देने वालों का साथ वह कभी नहीं छोड़ेंगे।
उल्लेखनीय है कि शरद पवार बारामती के सूखाग्रस्त इलाकों के दौरे पर हैं। इस दौरे के दौरान उन्होंने उंडवडी पठार पर ग्रामीणों से बातचीत की। इसमें उन्होंने अपनी उम्र की आलोचना करनेवाले सत्ताधारी दल के नेताओं की खूब चुटकी ली। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। शरद पवार ने कहा कि कई लोग मेरी आलोचना करते हुए कहते हैं कि आप ८४-८५ साल के हैं, लेकिन मेरी उम्र मत देखो। अभी आपने क्या देखा है। यह गाड़ी कभी रुकनेवाली नहीं है।
पीएम मोदी पर निशाना
शरद पवार ने आगे कहा कि जब मैं केंद्र में कृषि मंत्री था तो मैंने तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य गुजरात की काफी मदद की थी। उस वक्त मैंने यह नहीं देखा कि वह किस पार्टी से हैं। मैंने यही देखा कि वह एक राज्य के मुख्यमंत्री हैं और उस राज्य के किसानों को खुशहाल बनाने में मदद करनी चाहिए। बीते दिनों नरेंद्र मोदी ने बारामती में आने की इच्छा जताई। यहां आने के बाद उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें उंगली पकड़कर पढ़ाया। आज वही प्रधानमंत्री अलग रुख अपना रहे हैं।
सुप्रिया की सराहना
इस मौके पर शरद पवार ने अपनी बेटी सांसद सुप्रिया सुले की भी तारीफ की। साथ ही भाजपा की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि वह एक लालची पार्टी है। मौजूदा चुनाव नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बीच नहीं है। ये लड़ाई स्थानीय मुद्दों को लेकर है, लेकिन अब लड़ाई घरेलू हो गई है। सुप्रिया सुले मेरी बेटी है। उन्होंने संसद में क्षेत्र की जोरदार आवाज उठाई। सुप्रिया का नाम देश के टॉप तीन सांसदों में शामिल है।