मुख्यपृष्ठग्लैमरमुझे ओवर सेक्सुअलाइज मत करो

मुझे ओवर सेक्सुअलाइज मत करो

फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के गाने ‘दिलबर’ से अपनी अलग पहचान बनानेवाली प्रतिभाशाली डांसर और अभिनेत्री नोरा फतेही ने बताया है कि उन्होंने शुरू में ‘दिलबर’ गाने की शूिंटग से इन्कार कर दिया था, क्योंकि उन्हें जो ब्लाउज दिया गया था वह बहुत छोटा था। एक बातचीत में नोरा ने बताया, ‘जब ​​वे मेरे लिए ब्लाउज लेकर आए तो वह बहुत छोटा था और मुझे अपना पैर पीछे खींचना पड़ा। मैंने कहा, मैं इसे नहीं पहन सकती। मुझे ओवर सेक्सुअलाइज मत करो। मैं समझती हूं, यह एक सेक्सी गाना है, हम सभी स्वाभाविक रूप से सेक्सी हैं, लेकिन हमें इसके बारे में अश्लील नहीं होना चाहिए।’ नोरा ने कहा, ‘उन्हें नए ब्लाउज को फिर से बनाना पड़ा, जो मुझे सहज लगे। कुछ लोगों को यह अभी भी शायद बहुत ज्यादा सेक्सी लगे, लेकिन मेरे लिए यह वह था जिसमें मैं सहज थी, न कि वे मुझे जो देनेवाले थे।’

अन्य समाचार