अकसर छोटे और रिवीलिंग कपड़ों में नजर आनेवाली शर्लिन चोपड़ा हर बार की तरह होली पर भी छोटे कपड़े पहन होली खेलने क्या निकलीं बदतमीजी का शिकार हो गर्इं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अपने बिंदास अंदाज के लिए मशहूर शर्लिन वीडियो में पिचकारी लिए पैपराजी संग होली खेल रही थीं, तभी कुछ लोगों ने उनके साथ बदतमीजी की, जिसके बाद ‘डोंट टच मी’ कहते हुए उन्होंने मदद की गुहार लगाई। वीडियो में कुछ लोगों ने शर्लिन को घेरा हुआ है और वे उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि शर्लिन कह रही हैं, ‘एक सेकेंड, डोंट टच मी। डोंट टच मी मैं कह रही हूं ना।’ इसके बाद उन्होंने किसी को मदद के लिए बुलाया और कहा, ‘सर देखिए, क्या हो रहा है यहां पर। इतने पास आ रहे हैं।’ इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘मानता हूं एक्टिंग नहीं आती, पर शर्म तो आती होगी।’ दूसरे ने लिखा, ‘क्या नंगापन है ये।’ वहीं एक और ने लिखा, ‘उर्फी जावेद की मौसी की लड़की।’ एक और ने लिखा, ‘ये भी क्यों पहना रहने देती।’