कल अमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल २०२५ में खेले गए दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस मुकाबले में जीत भले ही `गुजरात’ की हुई हो, लेकिन `दिल्ली’ के लड़के ने तो इस मैच में कमाल कर दिया। हम बात कर रहे हैं के एल राहुल की, जिन्होंने सिक्सर की डबल सेंचुरी बनाकर महारिकॉर्ड बनाया है। इसी के साथ ही केएल राहुल ने रोहित शर्मा, एमएस धोनी और विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए एक महारिकॉर्ड भी बना दिया। इस दौरान उन्होंने एक शानदार छक्का और ४ चौके भी जड़े। राहुल ने इस एक छक्के के दम पर आईपीएल में छक्कों का दोहरा शतक यानी २०० छक्के भी पूरे किए। राहुल इस लीग में २०० छक्के लगाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बने जबकि ओवरऑल वो ऐसा करने वाले ११वें प्लेयर बने। आईपीएल २०२५ के ३५वें लीग मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ दिल्ली के बल्लेबाज केएल राहुल ने तेज शुरुआत की, लेकिन वो बड़ी पारी खेलने से चूक गए। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए राहुल ने मैदान पर आते ही चार्ज करना शुरू कर दिया, लेकिन एक यॉर्कर पर वो चूक गए और प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।