– फिरौतीबाज कराड की गिरफ्तारी की उठी मांग
सामना संवाददाता / नागपुर
राज्य की नई महायुति सरकार के आते ही प्रदेश में अपराध और अराजकता का माहौल है। ऐसा कहना गलत नहीं होगा। पिछले एक सप्ताह में किडनैपिंग, हत्या और दंगे के कई मामले देखने को मिले हैं। आश्चर्य है कि बीड जिले में सरपंच के हत्या के मामले में एक मंत्री का नाम आ रहा है। विपक्ष ने आरोप लगाया कि इस मामले में एसआईटी जांच से भी कोई ठोस परिणाम हाथ नहीं लगेगा, क्योंकि इस मामले में एक बड़े मंत्री का नाम सामने आ सकता है।
इस बारे में एनसीपी (शरदचंद्र पवार) अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि संतोष देशमुख हत्याकांड में एसआईटी गठित करने से कोई न्याय नहीं मिलेगा। इस मामले की न्यायिक जांच कराई जानी चाहिए। इस मामले में किसी बड़े आदमी का हाथ हो सकता है, हम किसी मंत्री का नाम नहीं ले रहे हैं। फिरौती मांगने वाले आरोपी वाल्मीक कराड का नाम ले रहे हैं। रोहित पवार ने आरोप लगाया कि अगर पुलिस ने समय पर कार्रवाई की होती तो यह हत्या नहीं होती। ग्रामीणों का कहना है कि वाल्मीक कराड हत्या मामले में शामिल है, इसलिए उन्होंने उसे गिरफ्तार करने की मांग की। विधायक रोहित पवार मासाजोग में देशमुख परिवार से मिलने गए थे।
रोहित पवार ने कहा कि ९ तारीख को संतोष देशमुख के साथ बहुत ही डरावनी और अमानवीय घटना घटी। इस घटना में कई बड़े लोग शामिल हैं। वाल्मीक कराड के खिलाफ ५० लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामला दर्ज किया गया है। पवनचक्की परियोजना से २ करोड़ रुपए की लूट की गई है। इसमें मास्टरमाइंड वाल्मीक कराड है। वाल्मीक कराड को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
राज्य सरकार ने कहा है कि इस मामले की जांच एसआईटी करेगी। इससे पहले कोकण में एक पत्रकार की हत्या कर दी गई थी। महाराष्ट्र भूषण कार्यक्रम में १६ लोगों की मौत हो गई। बीड में दंगा हुआ। इन सभी मामलों में एसआईटी गठित की गई। रोहित पवार ने कहा कि अब देवेंद्र फडणवीस को इस जिले में पालक मंत्री की कमान संभालनी चाहिए और जिले में अपराध को खत्म करना चाहिए।