मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिधूमधाम से मनाई गई डाॅ. भीमराव आंबेडकर की जयंती 

धूमधाम से मनाई गई डाॅ. भीमराव आंबेडकर की जयंती 

सामना संवाददाता  / मुंबई
भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की १३४वीं जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। दाना बंदर क्षेत्र के स्वातंत्र्य वीर सावरकर चौक पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस कल्याणकारी मंडल (ट्रस्ट) द्वारा आयोजित कार्यक्रम के शुरुआत में डॉ. बाबासाहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा के पुष्प अर्पित किये गए। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों को शॉल और माला पहनाकर उनका नागरिक अभिनंदन किया गया।

अपने संबोधन में संस्था के अध्यक्ष विष्णु प्रसाद चौरसिया ने कहा कि डॉ. बाबासाहेब शोषित और वंचित समाज के उत्थान के लिए आजीवन समर्पित रहे। उनके आदर्श मूल्य व उच्च विचार सभी के लिए सदैव प्रेरणादाई रहेंगे। कानून, शिक्षा और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में अपने योगदान से कई पीढ़ियों को प्रेरित करने वाले भारतीय संविधान के जनक डॉ. भीमराव आंबेडकर का संपूर्ण जीवन न्याय के प्रति समर्पित रहा।

इस मौके पर अंध व दिव्यांग कलाकारों ने संगीतमय आर्केस्ट्रा की धुनों पर समा बांधते हुए शाम को रंगीन बना दिया। वहीं, दिन में संस्था की ओर से मुफ्त नेत्र परीक्षण और मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व स्थानीय नगरसेविका श्रीमती आफरीन शेख, उमरभाई लकड़ावाला, ठाकुर नरेंद्र सिंह समेत कई अन्य गणमान्य मौजूद थे।

अन्य समाचार