मुख्यपृष्ठनए समाचाररेलवे लाइन के पास नाले का कचरा ...स्टेशन परिसर में पानी भरने...

रेलवे लाइन के पास नाले का कचरा …स्टेशन परिसर में पानी भरने की आशंका

सगीर अंसारी / मुंबई
मानसून की शुरुआत से पहले रेलवे ने चुनाभट्टी रेलवे स्टेशन के इलाके में गटर की सफाई तो कर दी, लेकिन गटर से निकाले गए कचरे को पंद्रह दिनों के बाद भी रेलवे लाइन के पास ही छोड़ दिया। इस तरह कचरा छोड़ देने से कचरा गटर में वापस जाकर गटर को जाम कर देगा और तेज बारिश के दौरान स्टेशन परिसर पानी में डूब जाने की आशंका के चलते स्थानीय लोगों ने मांग की है कि कचरे को वहां से तुरंत हटाया जाए।
हर साल बारिश के दौरान चुनाभट्टी रेलवे स्टेशन पर पानी भर जाने के कारण ट्रेन सेवाएं बाधित हो जाती हैं। इसके अलावा इलाके की कई बस्तियों में भी पानी भर जाता है, जिसकी वजह से यहां के निवासियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। कुछ स्थानीय लोगों ने जानकारी दी है कि रेलवे स्टेशन क्षेत्र में गटर का पानी भर जाने से यहां पानी ओवरफ्लो हो रहा है। इस साल भी रेलवे ने बरसात से पहले यहां गटर की सफाई करवाई है, लेकिन नालों से निकाला गया कचरा वहीं छोड़ दिया गया है।
हार्बर रेलवे लाइन पर हर चार मिनट के अंतराल में लोकल ट्रेनें चलती हैं। चूंकि चूनाभट्टी इलाके का यह नाला रेलवे ट्रैक के बगल में है इसलिए नाले से निकाला गया कचरा वापस नाले में जा रहा है। ऐसे में यहां गटर के जाम होने का डर है। हालांकि, मुंबई में भारी बारिश नहीं हुई है, लेकिन भारी बारिश होने के बाद कचरा दोबारा नाले में जाने और गटर जाम होने से रेल सेवाएं बाधित होने की आशंका नागरिकों ने जताई है। स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि रेलवे इस कचरे को तुरंत उठाए।

अन्य समाचार