लखनऊ का थूक लगाकर मसाज करने वाला मामला अभी गरम ही है कि नोएडा में भी ऐसी शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां की पुलिस ने थूक मिलाकर जूस पिलाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि कथित घटना शनिवार शाम को सेक्टर १२१ में गढ़ी चौखंडी गांव के पास स्थित एक जूस की दुकान पर हुई, जब स्थानीय निवासी सतीश भाटिया वहां जूस पीने गए थे। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि रविवार की सुबह स्थानीय फेज ३ पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई और बाद में दोनों आरोपियों – जमशेद (३०) और सोनू उर्फ साहबे आलम को पुलिस हिरासत में ले लिया गया। नोएडा पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।