मुख्यपृष्ठनए समाचारपुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर नियम से चलाओ वाहन वर्ना .... ५२ ‘एआई’ कैमरे...

पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर नियम से चलाओ वाहन वर्ना …. ५२ ‘एआई’ कैमरे देख रहे हैं!

सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर वाहन चलाते समय नियमों का पूरी तरह से पालन करना है, वर्ना आप मुसीबत में फंस सकते हैं। इस एक्सप्रेसवे के दोनों किनारों पर ५२ स्थान चुनकर वहां ‘इंटेलिजेंट ट्रैफिक मॉनिटरिंग सिस्टम’ प्रणाली के एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित कैमरे लगाए गए हैं। इस तकनीक से वाहनों की गति मापने के साथ ही अन्य चीजें भी देखी जा रही हैं। नियमों के उल्लंघन होने पर तुरंत मामला दर्ज करके मुकदमा चलाया जाएगा।
इसके तहत निर्धारित गति से अधिक गति से गाड़ी चलाने पर मामला दर्ज किया जा रहा हैै।
बता दें कि सीटबेल्ट नहीं पहनने पर कई बार पुलिस एक्शन नहीं लेती थी, पर अब एआई कैमरे आने के बाद यदि किसी ने सीट बेल्ट नहीं लगाई है, तो उसके ऊपर तुरंत एक्शन हो जाएगा। महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम ने मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर आईटीएमएस प्रणाली लागू की है। इसके तहत दोनों तरफ ५२ स्थानों पर ‘एआई’ आधारित कैमरे लगाए गए हैं। इस प्रणाली के तहत लगाए गए कैमरों के माध्यम से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों जैसे सीट बेल्ट न लगाना, गाड़ी चलाते समय मोबाइल का उपयोग करना, लेन अनुशासन का पालन न करना आदि पर ई-चालान किया जा रहा है। उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राहुल जाधव ने अपील की है कि सभी वाहन चालक वाहन चलाते समय सभी नियमों का पालन करें तथा गति सीमा का उल्लंघन न करें। इनमें से किसी भी नियम का उल्लंघन करने पर एआई कैमरा तुरंत उसे दर्ज कर लेगा और वाहन चालक व सवारों के खिलाफ फौरन कार्रवाई हो जाएगी।

उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राहुल जाधव ने अपील की है कि सभी वाहन चालक वाहन चलाते समय सभी नियमों का पालन करें तथा गति सीमा का उल्लंघन न करें। नियमों में से किसी भी नियम का उल्लंघन करने पर एआई कैमरा तुरंत उसे दर्ज कर लेगा।

अन्य समाचार