मुख्यपृष्ठनए समाचारऑटोरिक्शा पर पेड़ गिरने से चालक की मौत...चपेट में आने से कुछ...

ऑटोरिक्शा पर पेड़ गिरने से चालक की मौत…चपेट में आने से कुछ अन्य भी मामूली जख्मी

सामना संवाददाता / कल्याण

डोंबिवली एमआईडीसी निवासी क्षेत्र में एक ऑटोरिक्शे के ऊपर पेड़ गिर जाने से जहां एक ऑटोचालक की मौत हो गई, वहीं कुछ अन्य लोग इसकी चपेट में आने से मामूली रूप से घायल हो गए। गुरुवार को घटित इस घटना से आस-पास के परिसर में हड़कंप मच गया।
डोंबिवली-पूर्व के ममता अस्पताल के सामने एक धोखादायक पेड़ गिर गया। इसी समय स्कूल भी छूटे थे, जिसके कारण रिक्शे वाले विद्यार्थियों को ले जाने के लिए खड़े थे। ममता हॉस्पिटल के सामने ही कोलेगांव निवासी रिक्शाचालक रामदीन लोद भी अपने रिक्शे के साथ खड़ा था, इसी समय अचानक ममता अस्पताल के सामने के रास्ते पर स्थित पेड़ अचानक गिरा, जिसकी चपेट में रामदीन लोद आ गए और बुरी तरह जख्मी हो गए। उन्हें उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पेड़ दो रिक्शा के ऊपर गिरा था, जिससे दूसरे रिक्शे के चालक व अन्य भी इसकी चपेट में आकर मामूली रूप से चोटिल हो गए।

अन्य समाचार