मुख्यपृष्ठनए समाचारबोर्ड की परीक्षाओं पर रहेगी ड्रोन की नजर! ...आसमान से कसी जाएगी...

बोर्ड की परीक्षाओं पर रहेगी ड्रोन की नजर! …आसमान से कसी जाएगी नकलचियों पर नकेल

सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा १२वीं की ११ फरवरी से १८ मार्च और १०वीं की २१ फरवरी से १७ मार्च तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। इन परीक्षाओं के संदर्भ में मुख्य सचिव सुजाता सौनिक ने राज्यभर में कॉपीमुक्त अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया है, ताकि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की नकल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा सके। मुख्य सचिव के निर्देशानुसार, जिलास्तरीय प्रशासन परीक्षा केंद्रों के संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी ड्रोन वैâमरों के माध्यम से करेगा। परीक्षा के एक दिन पहले, जिलास्तरीय प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि परीक्षा केंद्रों पर सभी आवश्यक भौतिक सुविधाएं ठीक से व्यवस्थित हैं या नहीं।
वीडियो रिकॉर्डिंग और निरीक्षण
जिलास्तरीय प्रशासन परीक्षा केंद्रों के आस-पास वीडियो रिकॉर्डिंग करेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि परीक्षा के संचालन के लिए सभी व्यवस्थाएं ठीक हैं। इसके अलावा, पेट्रोलिंग टीमों और बैठी हुई टीमों को सभी परीक्षा केंद्रों पर तैनात किया जाएगा और सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की मदद से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि परीक्षा कॉपीमुक्त हो। जिलास्तरीय प्रशासन द्वारा परीक्षा केंद्रों पर तैनात केंद्र प्रमुख, पर्यवेक्षकों और अन्य परीक्षा से संबंधित कर्मचारियों का सत्यापन फेशियल रिकग्निशन सिस्टम के माध्यम से किया जाएगा। इसके अलावा, सभी परीक्षा संबंधित कर्मचारियों को आधिकारिक पहचान पत्र प्रदान किए जाएंगे। यदि किसी परीक्षा केंद्र पर कोई गलत काम होता है तो दोषियों के खिलाफ अज्ञेय और गैरजमानती अपराध दर्ज किए जाएंगे। जो लोग नकल में मदद करेंगे, उन्हें भी कानून के तहत सजा दी जाएगी।

अन्य समाचार