मुख्यपृष्ठनए समाचारमुंबई में ड्रग्स तस्करी के मामले बढ़े ... ६० करोड़ का नशीला...

मुंबई में ड्रग्स तस्करी के मामले बढ़े … ६० करोड़ का नशीला पदार्थ जप्त

सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई में ड्रग्स तस्करी के मामले दिनों-दिन बढ़ रहे हैं। इस साल शहर में तकरीबन ६० करोड़ रुपए के नशीले पदार्थों की जप्ती की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, एंटी नारकोटिक्स सेल ने इस साल यानी कि २०२४ में अपनी कार्रवाई में बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थों को जप्त किया है।
नारकोटिक्स विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस साल ड्रग्स तस्करी के ८४ मामले दर्ज किए गए। कार्रवाई में पुलिस द्वारा कुल १७२ तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इन तस्करों से बरामद ड्रग्स की कीमत ५९.६७ करोड़ से ज्यादा है। नारकोटिक्स विभाग ने यह भी जानकारी दी है कि इस साल २.८९५ किलोग्राम वजन की हेरोइन जप्त की गई, जिसकी कीमत ११.२५ करोड़ रुपए हैं। हेरोइन ड्रग्स तस्करी में पुलिस में २१ तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों से पुलिस पूछताछ कर यह जानकारी जुटा रही है कि इस तस्करी में कौन-कौन गिरोह शामिल है और उनका मुखिया कौन है। एक ताजा कार्रवाई में घाटकोपर नारकोटिक्स सेल ने गोरेगांव (पू) स्थित आरे मिल्क कॉलोनी में कार्रवाई करते हुए दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से २८८ ग्राम वजन का कोकेन जप्त किया है, जिसकी कीमत १.१५ करोड़ रुपए बताई जाती है।

अन्य समाचार