-एंटी नारकोटिक्स क्लब होगा स्थापित
सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई सहित राज्य में ड्रग्स का कारोबार इतना अधिक बढ़ गया है कि सरकार इसे रोकने में नाकाम साबित हो रही है। ड्रग्स माफिया अपना कारोबार बढ़ाने के लिए पहला निशाना स्कूल और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को बना रहे हैं। इस बात को ध्यान में रखकर सरकार ने स्कूल और कॉलेजों में एंटी नारकोटिक्स क्लब की स्थापना करने का निर्णय लिया है।
बता दें कि हर पुलिस स्टेशन में ड्रग्स विरोधी सेल शुरू किया गया है। इसके माध्यम से ड्रग्स की बिक्री, परिवहन और भंडारण पर कार्रवाई की जा रही है। इसके बावजूद स्कूल- कॉलेजों के छात्र- छात्राएं ड्रग्स के शिकार हो रहे हैं। स्कूलों और कॉलेजों में स्थापित एंटी नारकोटिक्स क्लबों के माध्यम से छात्र ही ड्रग्स बिक्री और भंडारण की जानकारी देंगे, जिस पर कार्रवाई की जाएगी। युवाओं को नशे के खिलाफ खड़ा किया जाएगा। २०२३-२४ में १०,४६७ करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आपराधिक प्रवृत्तियों पर कार्रवाई कर रही है। सभी अपराधों में महाराष्ट्र देश में आठवें स्थान पर है। राज्य का कोई भी शहर देश के शीर्ष १० अपराधग्रस्त शहरों में शामिल नहीं है। देश की तुलना में राज्य में शहरी अपराध दर कम है। २०२४ में राज्य में ३,८३,०३७ अपराध दर्ज किए गए, जो २०२३ की तुलना में ५८६ कम है। ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति अपनाने के कारण कई अपराध उजागर हुए हैं।