मुख्यपृष्ठनए समाचारविदेश से जुड़े हैं ड्रग्स तस्करी के तार ...एजाज खान की पत्नी...

विदेश से जुड़े हैं ड्रग्स तस्करी के तार …एजाज खान की पत्नी खोलेगी राज …कस्टम विभाग ने किया नशीले पदार्थों की ‘हसीना’ को अरेस्ट

सामना संवाददाता / मुंबई
कस्टम विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में एक ऐसी महिला का चेहरा सामने आया है, जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया है। ये महिला और कोई नहीं, बल्कि फिल्म अभिनेता एजाज खान की पत्नी है। ‘बिग बॉस सीजन ७’ फेम एजाज खान जहां नशीले पदार्थों की तस्करी मामले में जेल की हवा खा चुके हैं, वहीं उनकी पत्नी फॉलन गुलीवाला को कस्टम विभाग ने नशीले पदार्थों की तस्करी मामले में गिरफ्तार किया है।
एजाज खान की पत्नी की गिरफ्तारी से वह सारे राज खुलने की उम्मीद है, जिसकी आड़ में सारा गोरखधंधा चल रहा था। छानबीन के बाद पता चला है कि तस्करी का ये रैकेट विदेश से जुड़ा हुआ है। कस्टम विभाग को सूचना मिली थी कि एजाज खान के जोगेश्वरी स्थित घर, जहां उनकी पत्नी रहती है, वहां से ड्रग्स सप्लाई का कारोबार चल रहा है। सूचना मिलते ही कस्टम अधिकारियों ने घर पर छापेमारी की और फॉलन गुलीवाला के फ्लैट की तलाशी ली तो फ्लैट से १३६ ग्राम चरस, ३३ ग्राम एमडी के खाली पाउच, २८ ग्राम एमडी की गोलियां, अन्य नशीले उत्पाद और ११ लाख रुपए नकद मिले। इसके बाद एजाज खान की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया।
एजाज भी खा चुके हैं हवालात की हवा
कस्टम अधिकारियों के मुताबिक, गिरफ्तार फॉलन विदेशी नागरिक है और उसके तार विदेश से जुड़े होने का अंदेशा है। एजाज खान की पत्नी की गिरफ्तारी होने से एजाज खान के नशीले पदार्थों की तस्करी की सारी जानकारी मिलने की उम्मीद है। मालूम हो कि २०२१ में तब एजाज खान का नाम चर्चा में आया था, जब एनसीबी ने उन्हें ४.५ ग्राम वजन वाले अल्प्राजोलम की ३१ गोलियों के साथ ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था। करीब २६ महीने जेल काटने के बाद उन्हें जमानत पर रिहा किया गया। पत्नी की गिरफ्तारी के बाद अब कस्टम अधिकारी एजाज से भी पूछताछ करेगे।

अन्य समाचार