मुख्यपृष्ठग्लैमरदुबई का दूल्हा, तमिल दुल्हन

दुबई का दूल्हा, तमिल दुल्हन

साउथ इंडिया के काफी लोग खाड़ी देशों खासकर दुबई में काम करते हैं। ऐसे में अगर दुबई के एक चर्चित शख्सियत का कनेक्शन साउथ की लड़की से जुड़ता है तो इसमें ज्यादा हैरान होने की जरूरत नहीं है। असल में यूएई के सबसे लोकप्रिय यूटयूबरों में शुमार खालिद अल अमेरी ने सगाई करने के बाद अपनी मंगेतर के अंगूठी पहने हाथ की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। पता चला है कि खालिद की मंगेतर ३५ वर्षीय मॉडल और साउथ की एक्ट्रेस सुनैना येला है। सुनैना ने तमिल फिल्मों के अलावा तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है। अब यह दावा किया जा रहा है कि यह कपल इसी साल शादी भी कर लेगा। अब देखना है कि यह जोड़ा शादी के बाद वैâसा रंग जमाता है।

अन्य समाचार