… राकांपा विधायक जितेंद्र आव्हाड ने लगाया सनसनीखेज आरोप
सामना संवाददाता / मुंबई
मुंब्रा-कौसा इलाके में पिछले कई दिनों से कृत्रिम जलसंकट पैदा हो रहा है। एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के विधायक जीतेंद्र आव्हाड ने इन इलाकों में अपर्याप्त पानी की आपूर्ति के पीछे का कारण बताते हुए कहा है कि विभिन्न प्राधिकरणों द्वारा अपर्याप्त पानी की आपूर्ति की जा रही है। ठाणे मनपा ने मुंब्रा, दिवा इलाकों में अवैध पाइप कनेक्शन काटने का अभियान शुरू किया है। इस कार्रवाई से सामने आ रही जानकारी के आधार पर अब विधायक जितेंद्र आव्हाड ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी की है। जीतेंद्र आव्हाड ने ठाणे मनपा आयुक्त सौरभ राव से पूछा है कि अगर एक दिन में ५० अवैध नल व पानी की टंकियां मिल रही हैं तो अधिकारी पानी मापने और इस पर कार्रवाई करने से परहेज क्यों कर रहे हैं? साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि यह पानी माफियाओं व टैंकर माफियाओं द्वारा अधिकारियों को तथाकथित रूप से पैसे खिलाकर पानी संकट पैदा करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि पानी की कमी का सवाल हमारे समक्ष लाया गया है। इस संदर्भ में विधानसभा में भी सवाल उपस्थित किया था। लेकिन मनपा प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करता नजर नहीं आ रहा है।
आव्हाड ने यह भी आरोप लगाया है कि यही कारण है कि इस क्षेत्र में पानी का विपणन और राजनीतिकरण किया जा रहा है। जल माफियाओं पर पानी चोरी का गंभीर मामला दर्ज किया जाए। कई बार यह मांग करने के बावजूद प्रशासन साधारण मुकदमा भी दर्ज कराने की हिम्मत नहीं दिखाता। ऐसा अपराध जिसमें कोई गिरफ्तारी नहीं होती, उस अपराध को दर्ज क्यों कराएं? ऐसा आव्हाड ने कहा।