मुख्यपृष्ठसमाचारकांग्रेस प्रवक्ता राकेश शेट्टी के प्रयास से मुलुंड में इंदिरा गांधी चौक...

कांग्रेस प्रवक्ता राकेश शेट्टी के प्रयास से मुलुंड में इंदिरा गांधी चौक का हुआ नामकरण

चौक को मिली नई पहचान
सामना संवाददाता / मुंबई

वैशाली नगर के विकास की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता श्री राकेश शेट्टी ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के सहयोग से एक महत्वपूर्ण पहल की है। इस पहल के तहत घाटकोपर-वैशाली नगर की एक प्रमुख सड़क का नाम देश की पहली महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के नाम पर “इंदिरा गांधी चौक” रखा गया है। यह नामकरण इंदिरा गांधी के योगदान और क्षेत्र के ऐतिहासिक गौरव का प्रतीक होगा।

श्री राकेश शेट्टी ने BMC के महापौर, वार्ड अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारियों को इस पहल को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय समुदाय को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और क्षेत्र का विकास होगा।

BMC से चौक के रखरखाव और सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई है। स्थानीय नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने और चौक के सही उपयोग का अनुरोध किया गया है।

अन्य समाचार