मुख्यपृष्ठसमाचारसफर के दौरान यात्री को 2AC सीट पर दिखा चूहा! ...पैसेंजर ने...

सफर के दौरान यात्री को 2AC सीट पर दिखा चूहा! …पैसेंजर ने रेलवे को दिखाई सच्चाई …सोशल मीडिया पर उठे सवाल

रेल मंत्री जी, कब तक चूहों संग करना पड़ेगा सफर?

ट्रेन को देश की लाइफलाइन कहा जाता है, हर दिन इसमें २ करोड़ से ज्यादा लोग सफर करते हैं। भारतीय रेलवे द्वारा ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को उनके कोच के हिसाब से सुविधाएं भी दी जाती हैं। ट्रेन में यात्री जनरल, स्लीपर और एसी कोच में यात्रा करते हैं। थर्ड, सेकेंड या फर्स्ट एसी की टिकट बुक करने पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलती हैं, लेकिन कई बार इनमें सफर करने वाले यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हाल ही में सामने आया मामला थोड़ा अजीब है, लेकिन सच है। दरअसल, एक यात्री ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसमें ट्रेन के सेकेंड एसी कोच में चूहे उधम मचा रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और देश के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर कब तक हमें यूं चूहों के साथ सफर करना पड़ेगा।
वायरल वीडियो में ट्रेन के कोच में कई जगहों पर चूहे दिखाई दे रहे हैं फिर चाहे वो ट्रेन की बर्थ हो या फिर ट्रेन का फ्लोर। इन चूहों को देखने के बाद यात्री काफी ज्यादा परेशान नजर आ रहे हैं। उनके द्वारा बनाई गई वीडियोज में चूहे को बर्थ पर तकिए के पीछे और जमीन पर घूमते देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि ये ट्रेन की सेकेंड सी का हाल है, जिसे बुक करने के लिए उन्होंने २ हजार रुपए खर्च किए थे।

अन्य समाचार