सामना संवाददाता / मुंबई
सेंट्रल रेलवे ने लंबी दूरी की ट्रेनों में सफाई की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए एक जरूरी कदम उठाया है। पहली बार, सेंट्रल रेलवे हर सीट के पास डस्टबिन लगाने जा रहा है, ताकि कोचों में गंदगी की समस्या को कम किया जा सके। इस योजना का ट्रायल इस महीने की शुरुआत में शुरू किया गया था और अगले कुछ दिनों में इस चार और ट्रेनों में लागू किया जाएगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रायल के दौरान सफाई से जुड़ी शिकायतों में कमी आई है।
इस ट्रायल के लिए सेंट्रल रेलवे ने मुंबई से अमृतसर जानेवाली ११०५७ सीएसएमटी-अमृतसर एक्सप्रेस में एसी कोचों में डस्टबिन लगाए हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, इन डस्टबिन को प्रत्येक सीट के नीचे खिड़की के पास रखा गया है। ट्रायल के दौरान इन डस्टबिनों के प्रति प्रतिक्रिया बहुत सकारात्मक रही है।
ये डस्टबिन स्टेनेलस स्टील से बने हैं और पैरों से ऑपरेट किए जाते हैं। इन्हें खिड़की के नीचे टूे टेबल के पास रखा गया है, ताकि यात्रियों को इसका इस्तेमाल करने में आसानी हो। इस दौरान ऑन-बोर्ड हाउसकीपिंग स्टाफ को हर घंटे डस्टबिन चेक करने और कचरा भर जाने पर कचरे का बैग बदलने का निर्देश दिया गया है।
सेंटल रेलवे की ‘रेल मदद’ ऐप पर रोजना १०-१२ शिकायतें गंदे कोचों को लेकर आती थीं, खासकर उत्तर भारत जानेवाली ट्रेनों से। सीएसएमटी-अमृतसर एक्सप्रेस इस मामले में सबसे अधिक शिकायतों वाला ट्रेन था।