मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिद्वारिकामाई चैरिटी संस्था ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

द्वारिकामाई चैरिटी संस्था ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सामना संवाददाता / जौनपुर

कश्मीर घाटी में पर्यटकों पर पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर अंधाधुंध गोलियां बरसा कर 27 हिंदू पर्यटकों की हत्या पर द्वारिकमाई चैरिटी संस्था में उबाल आ गया है। संगठन के कार्यकर्ताओं में खासा आक्रोश है।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरीशंकर चौबे ने अपने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिहादी हमले के विरोध में सभी जगहों पर विरोध प्रदर्शन करें। संस्था के पदाधिकारी जितेंद्र शर्मा ने जिलाधिकारी से मुलाकातकर उन्हें ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि पहलगाम में मंगलवार को जो आतंकी हमला हुआ है, उसकी घोर निंदा की जा रही है। संगठन सरकार से मांग करता है कि जल्द से जल्द आतंकियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करे, ताकि घटना में मारे गए मृतक आश्रितों के दिल को शांति मिल सके। घटना को लेकर समूचा देश स्तब्ध है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन शर्मा, राजेश यादव, रोहित गुप्ता, कमलाकांत शर्मा, भगवती, विद्यासागर आदि लोग मौजूद रहे।

अन्य समाचार