धरती के ऊपर कई दिनों से बना हुआ एक बड़ा खतरा आखिरकार टल गया है। हाल ही में नासा ने चेतावनी दी थी कि ११० फीट का विशाल एस्टेरॉयड आरएन १६ इसी महीने की १५ तारीख को धरती से टकरा सकता है। राहत की बात है कि ऐसा नहीं हुआ। एस्टेरॉयड धरती से १६ लाख किलोमीटर के पास से होकर गुजर गया। १०४,७६१ किलोमीटर की रफ्तार से गति कर रहा ये एस्टेरॉयड अगर धरती से टकराता तो तबाही मच सकती थी। इसके प्रभाव से वायुमंडल में शॉकवेव पैदा हो सकती थी। हालांकि, क्षुद्रग्रह सुरक्षित रूप से गुजर गया, जिससे धरती को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
एस्टेरॉयड आरएन १६ उस अपोलो एस्टेरॉयड समूह का हिस्सा है, जिसे धरती के लिए खतरा माना जाता है। ११० फीट का ये ग्रह हमारे ग्रह से टकराता तो धरती की सतह से २९ किलोमीटर ऊपर ही फट जाता, जिसके परिणामस्वरूप विशाल मात्रा में ऊर्जा रिलीज होती। इस ऊर्जा की मात्रा १६ मेगाटन टीएनटी के बराबर होती। यह एक भीषण शॉकवेव पैदा करता, जिसका धरती पर मौजूद जीवन पर असर पड़ता। हालांकि, इस विस्फोट के चलते पृथ्वी की सतह पर सीधा असर नहीं होता।