रवीन्द्र मिश्रा / मुंबई
शिव जयंती के अवसर पर 16 मार्च रविवार की शाम अंधेरी-पश्चिम, अंबोली नाका स्थित जो हेलेन गार्डन में `मी मराठी अभिमान महाराष्ट्राचा’ कार्यक्रम में लोगों ने गीत, संगीत एवं नृत्य का दिल खोलकर कर आनंद उठाया। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के उप विभाग प्रमुख प्रसाद आयरे एवं दयानंद कड्डी शाखा क्रमांक 65 द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। नयन रम्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन शिवसेना के उप नेता अमोल भैया कीर्तिकर के हाथों किया गया। इस अवसर पर विधायक हारुन खान, विधानसभा संगठक संजय कदम, सुनील खबिया, अनिता बागवे, वीणा टाक, ज्योत्स्ना दिघे, संजीवनी घोसालकर, प्रज्ञा सावंत, लीना त्रिवेदी, स्वाती तावड़े, नूतन आयरे, मनाली पाटील, उदय महाले, एकनाथ केलकर, सुधाकर अहिरे, कृष्णा तलवडे, नितिन सोनवने, राजेश खाडे सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का सूत्र संचालन मनोज जाधव ने किया।