सामना संवाददाता / मुंबई
धारावी में मौजूद काला किला डिपो पर क्या अडानी की नजर है? उनके ऊपर ईडी २.० की मेहरबानी है क्या? आखिर क्यों बेस्ट के अतिरिक्त महाप्रबंधक के रूप में आईएएस अधिकारी एसवीआर श्रीनिवासन को कमान दी गई है? श्रीनिवासन पहले से ही धारावी पुनर्विकास प्रोजेक्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में तैनात हैं, यह जानते हुए भी श्रीनिवासन को बेस्ट पद की जिम्मेदारी दी गई है। सवाल उठ रहा है कि क्या यह कदम अडानी और ईडी सरकार २.० को फायदा पहुंचाने के लिए उठाया गया है! ऐसे तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं।
बता दें कि धारावी और काला किला डिपो लगभग १२ एकड़ में पैâला हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, धारावी पुनर्विकास प्रोजेक्ट के तहत अडानी ये दोनों बस डिपो भी हथियाना चाहते हैं। इसके बदले बेस्ट को ज्यादा पार्विंâग की जगह, बेस्ट कर्मचारियों के लिए बेहतर सुविधा का लॉलीपॉप दिया गया है। बेस्ट के पूर्व महाप्रबंधक रहे अनिल डिग्गीकर ने इस सौदे पर बातचीत शुरू की थी, लेकिन उनके तबादले के बाद अब तक इस मुद्दे पर बातचीत नहीं हुई।
ज्ञात हो कि पूर्व महाप्रबंधक रहे अनिल डिग्गीकर के तबादले के बाद पिछले एक महीने से बेस्ट के महाप्रबंधक का यह पद खाली पड़ा था। बेस्ट सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, महाप्रबंधक का यह पद खाली होने से बेस्ट की भविष्य की नीति तय करने में दिक्कतें आ रही थीं। अनिल के तबादले के बाद सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हर्षदीप कांबले की नियुक्ति के लिए ऑर्डर निकाले, लेकिन इसके पहले उनकी नियुक्ति हो पाती सरकार ने वह ऑर्डर रद्द कर दिया। ऑर्डर रद्द करने के पीछे क्या कारण था, यह अब तक सामने नहीं आ पाया है। ऐसे में अडानी पुनर्विकास योजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को बेस्ट की कमान संभालना कई सवाल खड़े करता है।