मुख्यपृष्ठटॉप समाचार‘ईडी’ २.० देगी झटका...गरीबों के गेहूं में करेगी कटौती!..बढ़ी कीमतों के कारण...

‘ईडी’ २.० देगी झटका…गरीबों के गेहूं में करेगी कटौती!..बढ़ी कीमतों के कारण सरकार का खरीदना हुआ मुश्किल…अंत्योदय समूह के लाखों राशन कार्ड धारकों पर होगा असर

सुनील ओसवाल / मुंबई

विधानसभा चुनाव जीतने के लिए ‘ईडी’ सरकार ने जो घोषणाओं के लॉलीपॉप दिए थे, अब वे उसके गले की हड्डी बन गए हैं। सरकार की तिजोरी खाली हो चुकी है और गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। ‘ईडी’ २.० सरकार अब गरीबों को झटका देनेवाली है। वह गरीबों के लिए राशन में दिए जानेवाले गेहूं में कटौती करनेवाली है। असल में गेहूं की कीमतें ४०० रुपए प्रति क्विंटल तक बढ़ चुकी है और सरकार के पास इसके लिए पैसे नहीं हैं। ऐसे में अंत्योदय समूह के लाखों राशन कार्ड धारकों पर इसका असर पड़ना स्वाभाविक है।
बता दें कि राज्य के खाद्य, ‘आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग’ ने घोषणा की है कि राशन की दुकानों के माध्यम से वितरित किए जाने वाले गेहूं की कीमत बाजार में ४०० रुपए प्रति क्विंटल बढ़ गई है, जिससे गेहूं वितरण में और कटौती होगी। चूंकि सरकार ने राशन की दुकानों से गेहूं का वितरण कम करने का पैâसला किया है, इसलिए गरीब लाभार्थियों को अब कम गेहूं मिलेगा, जिससे गरीब आदमी की थाली में रोटी भी कम होगी।
प्रति कार्ड १५ किलो गेहूं
सरकार के खाद्यान्न वितरण की तय मात्रा के अनुसार, अंत्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड १५ किलोग्राम गेहूं और २० किलोग्राम चावल उपलब्ध कराया जाता है, जबकि प्राथमिकता समूह के प्रत्येक लाभार्थी को दो किलोग्राम गेहूं और तीन किलोग्राम चावल उपलब्ध कराया जाता है।
नि:शुल्क दिया जाता है
उक्त अनाज लाभार्थियों को नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाता है, इससे लाखों गरीबों को लाभ मिलता है। कई गरीब लाभार्थी परिवार पूरी तरह इसी अनाज पर निर्भर हैं।
मार्च महीने से लागू
सरकार ने मार्च २०२५ से सस्ते खाद्य पदार्थों की दुकानों में गेहूं के वितरण को कम करने का पैâसला किया है। प्रदेश में जिला आपूर्ति विभाग के माध्यम से अंत्योदय एवं प्राथमिकता समूह के लाखों पात्र राशन कार्ड धारकों को रियायती दरों पर खाद्यान्न वितरित किया जाता है।
गरीबों के पेट पर दिवालिया सरकार की लात!
‘ईडी’ २.० सरकार गरीबों के गेहूं की कटौती करने जा रही है। यह गेहूं राशन की दुकानों से गरीबों को बांटा जाता है। पर अब गेहूं महंगा हो गया है और इसे खरीदना सरकार के लिए भारी पड़ रहा है। ऐसे में यह सरकार गरीबों के पेट पर लात मारने जा रही है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने इसमें बदलाव कर दिया है। इसके अनुसार, अब लाभार्थियों के हिस्से के गेहूं में कटौती की जाएगा। बताया जा रहा है कि गेहूं के दाम में अचानक ४०० रुपये की बढ़ोतरी हो गई है, जिसके कारण राशन की दुकानों से मिलने वाले गेहूं पर भी असर पड़ने की बात कही जा रही है।
आटे के दाम भी बढ़े
पिछले महीने पैकेटबंद आटे की कीमत में भी ४ रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है। दिसंबर में आटा ३९ रुपए प्रति किलोग्राम बिक रहा था। अब यह ४३ रुपए प्रति किलोग्राम बिक रहा है। १० किलोग्राम के बैग का मूल्य ४३० रुपए है।

अन्य समाचार