मुख्यपृष्ठनए समाचारईडी-सीबीआई की मीटिंग सेट ...कभी भी हो सकती है आतिशी की गिरफ्तारी!...

ईडी-सीबीआई की मीटिंग सेट …कभी भी हो सकती है आतिशी की गिरफ्तारी! …केजरीवाल ने भाजपा सरकार पर लगाया सनसनीखेज आरोप

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्प्रâेंस कर भाजपा पर हमला बोला है। केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘ईडी और सीबीआई की मीटिंग हुई है। इन्होंने कहा है कि कुछ भी कर के आतिशी को गिरफ्तार किया जाए। सब पर छापेमारी करवाई जाएगी। इसका मकसद चुनाव प्रचार को रोकना है। आतिशी जी के खिलाफ ट्रांसपोर्ट विभाग में फर्जी केस तैयार किए जा रहे हैं।’ `आप’ संयोजक ने पार्टी उम्मीदवारों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने काम पर वोट मांगिए, केवल जेल डालने और गाली देने से जनता वोट नहीं देती है। उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली चुनाव जीत रही है। बीजेपी हमें रोकने की साजिश कर रही है, लेकिन वह कभी कामयाब नहीं होंगी। बीजेपी ने दिल्ली के लोगों की जिंदगी दूभर करने के लिए कई तरह के षड्यंत्र रचे हैं। वह समय-समय पर दिल्ली सरकार के कामों को रोकती रही है।

अन्य समाचार