मुख्यपृष्ठनए समाचारईडी सरकार २.० हो चुकी है कंगाल ... मेट्रो ९ और मेट्रो...

ईडी सरकार २.० हो चुकी है कंगाल … मेट्रो ९ और मेट्रो ७ ए लाइन के लिए बढ़ा इंतजार

सामना संवाददाता / मुंबई
ईडी सरकार २.० सरकार ने लाडली बहन योजना पर इस कदर पैसों की बारिश कर दी है कि सरकारी खजाना खाली हो चुका है। सरकार की इस कंगाली के चलते स्वास्थ्य, शिक्षा समेत बुनियादी जरूरतों से जुड़े कई विभागों के कामकाज प्रभावित हो रहे हैं। इस फेहरिस्त में अब मेट्रो परियोजना भी शामिल हो चुका है। मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के माध्यम से वर्तमान में दहिसर-मीरा-भायंदर मेट्रो ९ और अंधेरी पूर्व-छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा मेट्रो ७ए लाइनों पर काम चल रहा है।
बताया गया है कि फंड की दिक्कत के चलते इन दोनों मार्गों पर कार्य के लिए ठेकेदारों को समय विस्तार दिया गया है। मेट्रो लाइन ९ को जून २०२५ तक, जबकि मेट्रो लाइन ७ए को जुलाई २०२६ तक पूरा करने का टारगेट दिया गया है, इसलिए मुंबईकरों को इन दोनों लाइनों का सेवा लेने के लिए अभी और इंतजार करना होगा।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में दहिसर से मीरा-भायंदर तक मेट्रो लाइन ९ पर काम चल रहा है। इस लाइन को उत्तन तक बढ़ाया जाएगा। फिलहाल, अब तक इस मार्ग पर ९२ प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। दूसरी तरफ दहिसर से गुंदवली, अंधेरी पूर्व मेट्रो ७ लाइन का गुंदवली, अंधेरी पूर्व से अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तक विस्तारित किया जा रहा है। फिलहाल इस ३.४४२ किलोमीटर लाइन का निर्माण कार्य ४६ प्रतिशत पूरा हो चुका है। इन दोनों मार्गों के लिए कार्य आदेश ९ सितंबर, २०१९ को जारी किए गए थे। इस बीच सूचना के अधिकार कार्यकर्ता अनिल गलगली ने एमएमआरडीए से इन सड़क कर्मियों के काम के बारे में जानकारी मांगी थी। इसमें एमएमआरडीए ने बताया है कि इन दोनों मेट्रो लाइनों का काम बढ़ा दिया गया है।
चरणबद्ध तरीके से शुरू होगा काम
मेट्रो ९ के काम की समय सीमा ८ सितंबर, २०२२ थी। हालांकि, काम में देरी के कारण ठेकेदार को इस काम के लिए जून २०२५ तक का विस्तार दिया गया है। मेट्रो लाइन ७ए की समय सीमा ८ मार्च, २०२३ थी। इस कार्य में भी देरी के कारण एमएमआरडीए ने इस कार्य के लिए ठेकेदार को समय सीमा जुलाई २०२६ तक बढ़ा दी है। इससे यह स्पष्ट है कि इन दोनों कार्यों में देरी हुई है। इस बीच, एमएमआरडीए मेट्रो लाइन ९ को चरणबद्ध तरीके से शुरू करने की योजना बना रहा है। इस कॉरिडोर पर ९२ प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, इसलिए संभावना है कि इस कॉरिडोर पर कार्य को फिर से बढ़ाया जाएगा, क्योंकि इसे पूरा होने में काफी समय लगेगा।

अगले साल सेवा में आएगी मेट्रो-९
सूत्रों ने बताया है कि यदि इस लाइन का पहला चरण इस वर्ष या २०२६ की शुरुआत में सेवा में लाया जाना है, इसलिए एमएमआरडीए द्वारा मेट्रो-७ के कार शेड का उपयोग करने की संभावना है। दूसरी तरफ मेट्रो ९ का पहला चरण अगले कुछ महीनों में चालू होने की संभावना है, लेकिन यात्रियों को दोनों लाइन पर यात्रा करने के लिए इंतजार करना होगा।

अन्य समाचार