सुनील ओसवाल / मुंबई
मोदी राज में महंगाई पर कोई लगाम नहीं है और यह दिन दूनी रात चौगुनी की गति से बढ़ती जा रही है। महाराष्ट्र में ‘ईडी’ सरकार के राज में तो हाल और भी ज्यादा बुरा है। यहां देश की सबसे महंगी बिजली बिक रही है। ऐसे में महाराष्ट्र की दिवाली देश में सबसे महंगी है।
बता दें कि अब दिवाली में दीये की जगह झिलमिलाते लड़ियों वाले बल्ब की रोशनी की जाती है। इसमें बिजली की खपत बढ़ जाती है। बिजली की दरें गत वर्ष की अपेक्षा ज्यादा महंगी होने से महाराष्ट्रवासियों की दिवाली काफी महंगी हो गई है। बता दें कि घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए १०० यूनिट तक और दुकानदारों के लिए लगभग ३०० यूनिट तक रियायती दरें लागू हैं, लेकिन दिवाली के दौरान बिजली की खपत स्वाभाविक रूप से इस सीमा से अधिक हो जाएगी इसलिए बढ़ी हुई दरें लागू होती हैं। महाराष्ट्र बिजली उपभोक्ता संघ के मुताबिक, इस साल राज्य में साढ़े पांच हजार मेगावाट बिजली सरप्लस है। लेकिन हर राज्य की विद्युत उत्पादन क्षमता का आकार निश्चित होने के कारण ग्राहक को ५० पैसे प्रति यूनिट की अतिरिक्त दर से बिल दिया जा रहा है। इस बीच स्थानीय कारणों से प्रतिदिन एक-दो घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहती है।