मुख्यपृष्ठनए समाचारउद्धव सरकार की योजनाएं भुना रही है ईडी सरकार ...कामा समेत आठ...

उद्धव सरकार की योजनाएं भुना रही है ईडी सरकार …कामा समेत आठ अन्य अस्पतालों को देगी ४५ हेल्थ एटीएम

धीरेंद्र उपाध्याय / मुंबई
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने से पहले जनता को लुभाने के लिए योजनाओं की बौछार कर दी। हालांकि, राज्य की जनता घाती सरकार के चुनावी चूरन को भली-भांति समझ रही है। इन सबके बीच घाती सरकार उद्धव सरकार के कार्यकाल में घोषित कई योजनाओं को भुनाने की कोशिश में लगी रही है। इस फेहरिस्त में हेल्थ एटीएम मशीन भी शामिल हो गई है। इसके तहत मुंबई कामा समेत राज्य के आठ सरकारी अस्पतालों में पहले चरण में ४५ हेल्थ एटीएम मशीनें लगाई जाएंगी। इस एटीएम मशीन की मदद से ६० अलग-अलग तरह की जांच होंगी। इसके साथ ही एडवांस आईसीयू और डायलिसिस सेंटर भी स्थापित किया जाएगा। इन सभी कामों के लिए १९८.८० करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि महाविकास आघाड़ी सरकार के कार्यकाल में कई लोकोपयोगी योजनाएं तैयार की गई थीं। हालांकि, गद्दारी करके सत्ता में आई महायुति सरकार इन योजनाओं पर ब्रेक लगाते हुए बीते ढाई सालों में केवल चुनाव प्रचार और जोड़-तोड़ में लगी रही, लेकिन महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही घाती सरकार ने कई योजनाओं की बारिश कर दी। मंत्रिमंडल की बैठक में भी सैकड़ों फैसलों पर मुहर लगाई गई। इस बीच मविआ सरकार की योजनाओं को अब शुरू कर श्रेय लेने की कोशिश में जुट गई है। इसी तरह की योजनाओं में हेल्थ एटीएम मशीन का भी समावेश है। इस योजना की आचार संहिता से पहले घोषणा करते हुए बाकायदा शासनादेश जारी कर दिया गया है। इसके तहत अब मुंबई के कामा अस्पताल समेत राज्य के ८ सरकारी अस्पतालों में पहले चरण में ४५ मशीनें लगाई जाएंगी।

एडवांस आईसीयू यूनिट और डायलिसिस सेंटर भी करेगी स्थापित
मुंबई के जेजे, कामा, जीटी समेत ११ अस्पतालों में २० बेड का एडवांस आईसीयू यूनिट और छह अस्पतालों में डायलिसिस सेंटर स्थापित किया जाएगा। आईसीयू, डायलिसिस और हेल्थ एटीएम मशीन पर कुल १९८.८० करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

अन्य समाचार