– बजट में नहीं किया गया प्रावधान
सामना संवाददाता / मुंबई
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को एक के बाद एक झटका देने के चक्कर में गरीबों के मुंह से निवाला भी छीन लिया है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए शिव भोजन थाली योजना शुरू की थी। इस योजना को महायुति सरकार ने बंद कर दिया है। इस योजना के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया है। इसी प्रकार फडणवीस ने शिंदे द्वारा शुरू की गई ‘आनंदाचा शिधा’ योजना को बंद करके शिंदे को झटका दिया है। मुख्यमंत्री बनने के साथ ही फडणवीस ने क्रमश: शिंदे द्वारा शुरू की गई योजनाओं को निधि देना बंद कर दिया। जिसके परिणामस्वरूप सभी योजनाएं कागज पर सिमट कर रह गई हैं। गणेशोत्सव, शिव जयंती, गुढी पाडवा, दिवाली, दशहरा के दौरान सरकार आनंदाचा शिधा के तहत राशन मुहैया कराती है। इस योजना के लिए राज्य सरकार ने ६०२ करोड़ रुपए भी खर्च किए थे। इस वर्ष के बजट में इस योजना के लिए कोई धनराशि उपलब्ध नहीं कराई गई है। इसके अलावा एकनाथ शिंदे ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीर्थयात्रा योजना की घोषणा की थी। इस योजना के अनुसार, वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक स्थलों पर ले जाया गया। चर्चा है कि इस वर्ष के बजट में इस योजना के लिए धन की कमी के कारण यह योजना भी कूड़े के ढेर में डाल दी गई है।
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री रहते हुए गरीबों और जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए शिव भोजन थाली योजना शुरू की थी। मात्र १० रुपए में गरीबों और जरूरतमंदों को भरपेट भोजन मिल रहा था। बाद में कोरोना काल में इस थाली को नि:शुल्क कर दिया गया।